Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के इन जिलों में अगले 24 घंटे में तेज आंधी-बारिश की संभावना

 उत्तर नारी डेस्क 



उत्तराखण्ड के पर्वतीय जिलों में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य के कई हिस्सों में आकाशीय बिजली, तेज हवाओं, ओलावृष्टि और भारी बारिश को लेकर तत्काल चेतावनी जारी की है। यह अलर्ट आगामी 24 घंटों के लिए जारी किया गया है, जिसकी अवधि 19 मई दोपहर 1:30 बजे से लेकर 20 मई दोपहर 1:30 बजे तक प्रभावी रहेगी।

मौसम विभाग ने चेताया है कि इस दौरान उत्तराखंड के अल्मोड़ा, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने, ओलावृष्टि, 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और तूफान की संभावना बनी हुई है।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी जिला प्रशासन को सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक संसाधन तैयार रखने के निर्देश दिए हैं। पहाड़ी इलाकों में यात्रा करने वालों को सलाह दी गई है कि वे मौसम की स्थिति जानकर ही बाहर निकलें और गैर-ज़रूरी यात्रा से बचें।

Comments