Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में इस माह मिलेगी बिजली में छूट, कम आएगा बिल

 उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में इस महीने के बिजली बिल में राहत मिलने की उम्मीद है। आपको बता दें, उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग के टैरिफ विनियमावली के अनुसार यदि यूसीईएल का वार्षिक विद्युत क्रय लागत अनुमानित विद्युत क्रय लागत से अधिक होती है, तो उसे उपभोक्ताओं से बिजली बिलों में फ्यूल एवं पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट (FPPCA) मद में प्राप्त किया जाता है। 

इसके विपरीत यदि वार्षिक विद्युत क्रय लागत अनुमानित विद्युत क्रय लागत से कम होती है, तो उसे उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में FPPCA मद में वापस किया जाता है। माननीय आयोग द्वारा जारी आदेश दिनांक 29-04-2025 के अनुसार माह मई, 2025 के विद्युत उपभोग के सापेक्ष माह जून, 2025 में जारी होने वाले बिजली बिलों में एफपीपीसीए मद में भारी छूट उपभोक्ताओं को प्राप्त होगी। 

माह मई, 2025 के विद्युत उपभोग के सापेक्ष निर्गत होने वाले एफपीपीसीए मद में 80.15 पैसे प्रति यूनिट (0.8015 रुपये प्रति यूनिट) छूट प्रदान करने के आदेश निर्गत किये गये हैं। इससे पूर्व भी यूसीईएल द्वारा माह जुलाई, 2024 में औसतन 60.03 पैसे प्रति यूनिट, अगस्त, 2024 में 50.03 पैसे प्रति यूनिट, सितम्बर, 2024 में 60.23 पैसे प्रति यूनिट, अक्टूबर, 2024 में 70.70 पैसे प्रति यूनिट, नवम्बर, 2024 में 70.58 पैसे प्रति यूनिट, दिसम्बर, 2024 में 51.45 पैसे प्रति यूनिट, जनवरी, 2025 में औसतन 70.19 पैसे प्रति यूनिट की छूट प्रदान की गयी।

इस माह मई, 2025 के विद्युत उपभोग के सापेक्ष बिजली बिलों में अब तक की यह नियमानुसार सबसे अधिक मिलने वाली छूट है। घरेलू श्रेणी में 80.15 पैसे, गैर घरेलू (वाणिज्यिक) में 105 पैसे, निजी संस्थान में 97.33 पैसे, राजकीय / अर्द्ध राजकीय संस्थान में 21.50 पैसे की छूट दी गई है। कृषि संयोजन में 44.59 पैसे से 51 पैसे  की छूट दी गई है। एल० टी० औद्योगिक में 85 पैसे, एच० टी० औद्योगिक में 85 पैसे, एल० टी० रेलवे कर्षण में 89 पैसे, एच० टी० रेलवे कर्षण में 89 पैसे, एल० टी० / एच० टी० सार्वजनिक स्ट्रीट लाईट में 99 पैसे और अन्य विविध उपयोग की श्रेणी में 105 पैसे की छूट के आदेश किए गए हैं।

Comments