Uttarnari header

uttarnari

शादी में हुए झगड़े का बदला लेने घात लगाए बैठे थे, पुलिस ने लाठी, डंडे और लोहे की रॉड के साथ 10 दबोचे

उत्तर नारी डेस्क 

लाठी, डंडों और लोहे की रॉड से लेस युवकों का जमावड़ा। चालू हालत में बाइक, आंखों में चिंगारी और दिल में बदला लेने का जुनून। आण दे बस, यहीं गेर के मारुंगा...

हाल फिलहाल ऐसा दृश्य अधिकतर साउथ की फिल्मों में देखने को मिलता है लेकिन ताजा वाक्यात यूपी उत्तराखण्ड बॉर्डर के नजदीक मौजूद मोहम्मदपुर झाल के पास का है जहां काफी संख्या में युवक लाठी, डंडें, लोहे की रॉड आदि लेकर खड़े थे। 

थ्रीलर मूवी में वजह को काफी देर से बताया जाता है लेकिन हम आपको पहले ही बताते चलें कि इन युवकों का मुजफ्फरनगर में आयोजित एक शादी में अन्य युवकों से पंगा और मारपीट हो गई थी। पंगा करने वालों के कुछ समय बाद मोहम्मदपुर झाल से गुजरने की खबर मिलते ही इनका खून उबाल मार गया और सारी टोली अपने अस्त्र-शस्त्र लेकर झाल पर पहुंच गई।

बात स्वाभिमान की थी सो प्लान पकड़ते ही जमकर पीटने का था लेकिन जिनका इंतजार था उनके बजाय पुलिस पहले पहुंच गई। प्लान बी के लिए कोई भी तैयारी नही होने की वजह से जमा भीड़ तुरंत तितर-बितर हो गई और खेतों के जरिए मौके से गायब होने लगी।

पुलिस की धरपकड़ में फिलहाल भीड़ का हिस्सा रहे 10 युवक पकड़े गए हैं और खेतों की मेढ़ से होकर भागे युवकों की 03 मोटर साइकिलों को सीज किया गया है। 

Comments