Uttarnari header

uttarnari

SSP के निर्देशन में पर्यटकों/श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु हर मोर्चे पर तैयार है पौड़ी पुलिस

उत्तर नारी डेस्क 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद में समस्त पुलिस बल को पूर्ण मनोयोग से ड्यूटी करने व चार धाम यात्रा में आये श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुरक्षा हेतु सक्रिय रूप से कार्यरत रहने हेतु निर्देशित किया गया है। जनपद में लक्ष्मणझूला क्षेत्र पर्यटन स्थल व धार्मिक स्थल के रूप में महत्वपूर्ण पहचान रखता है जिस कारण यात्रा सीजन के दौरान देश विदेश से काफी संख्या में यहाँ पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं का आवागमन होता रहता है। जिसके क्रम में चारधाम यात्रा के दौरान भी पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं का भारी संख्या में आवागमन हो रहा है। जिसके दृष्टिगत पर्यटकों व श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु पौड़ी पुलिस द्वारा मंदिरों में श्रद्धालुओं को दर्शन कराने, सुव्यस्थित यातायात को लागू करने के साथ ही उनकी सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखा जा रहा है पुलिस टीम द्वारा लगातार गंगा नदी किनारे डूबने वाले सम्भावित स्थानों पर लाउडहेलर के माध्यम से एनाउन्समेंट कर आमजन को चिन्हित घाटों पर चेन पकड़ कर सावधानी पूर्वक स्नान करने व सुरक्षित स्थानों पर जाने हेतु अनाउंसमेंट कर लगातार जागरूक किया जा रहा है।

Comments