Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड: शादी में बिन बुलाए पहुंचे 3 युवक, ग्रामीणों ने पीटकर धुलवाए बर्तन

उत्तर नारी डेस्क 

इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है जिसमें लोग अपने परिजनों, रिश्तेदारों और दोस्तों की शादियों में शामिल होकर पार्टी का लुफ्त उठा रहे हैं। शादी समारोह में खाने का लुफ्त उठाने कुछ लोग बिन बुलाए भी चले जाते हैं। कुछ ऐसा ही एक मामला उत्तराखण्ड के अनंतपुर गांव का है। जहां बिन बुलाए मेहमानों को दावत में खाना खाना के कारण फजीहत झेलनी पड़ गई। तीन युवक एक शादी में बिना बुलाए चले गये, जहां पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने उनसे बर्तन धुलवाए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

दरअसल खबर के मुताबिक उत्तराखण्ड के भगवानपुर थाना क्षेत्र के अनंतपुर गांव में एक शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच दूसरे गांव के तीन युवक बिना किसी निमंत्रण के शादी में पहुंचकर खाना खाने लगे। खाना खाते समय गांव के कुछ ग्रामीणों को तीनों युवकों पर शक हुआ। जिसके बाद ग्रामीणों ने तीनों युवकों से पूछताछ की। लेकिन युवकों ने टालमटोल कर जवाब दिया। इसके बाद ग्रामीणों को गुस्सा आ गया और उन्होंने युवकों की पिटाई करना शुरू कर दिया। पिटाई करने के बाद कुछ लोगों ने बीच बचाव किया। लेकिन युवकों को सबक सिखाने के लिए ग्रामीणों ने तीनों युवकों से बर्तन धुलवाए। वहीं इस पूरी घटना को कुछ लोगों ने अपने मोबाइल पर कैद कर लिया। इसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया गया। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

आपको बता दें कि अभी तक इस घटना की कोई भी शिकायत पुलिस से नहीं की गई है। पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी मिली है। हमने देखा भी है। अगर कोई लिखित शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जायेगी।

Comments