उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर प्रतिष्ठित कॉलेज में प्रायोगिक परीक्षा लेने के लिए पहुंचे असिस्टेंट प्रोफेसर ने छात्राओं को गलत तरीके से छू दिया। इतना ही नहीं बल्कि आरोपी प्रोफेसर ने एक छात्रा का हाथ पकड़कर उस पर अपना मोबाइल नंबर लिखकर बात करने को कहा। जैसे ही इस घटना की जानकारी अन्य छात्राओं को पता चली तो उन्होंने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, राजधानी देहरादून के कुडकावाला डोईवाला के निवासी 55 वर्षीय प्रोफेसर डॉक्टर अब्दुल अलीम अंसारी बीते गुरुवार को हरिद्वार जिले के रुड़की के भगवानपुर क्षेत्र के चुड़ियाला डिग्री कॉलेज में बीएससी द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का फिजिक्स का प्रैक्टिकल लेने के लिए पहुँचे थे। तभी इस दौरान प्रोफेसर छात्राओं को बन्द कमरे में बुलाकर मौखिक परीक्षा लेने लगा। मौखिक परीक्षा लेते समय वह छात्राओं को गलत ढंग से छू रहा था।जिसका विरोध करने पर उसने छात्राओं के नम्बर काटने की धमकी दी। हद तो तब पर हो गई जब उसने मौखिक परीक्षा लेते समय एक छात्रा का हाथ पकड़कर उसकी हथेली पर अपना मोबाईल नंबर लिखते हुए उसे घर जाकर बात करने को कहा। वहीं, छात्रा ने कमरे से बाहर आते ही इस घटना की जानकारी अन्य छात्राओं के साथ साझा की तो उन्होंने भी अपने साथ हुई गलत हरकत की जानकारी उसे दी। इसके बाद मामले का खुलासा होते ही पता चला कि प्रोफेसर ने करीब 12 छात्राओं से छेड़छाड़ की है जिसकी भनक लगते ही कॉलेज में मौजूद छात्रों ने जमकर हंगामा किया और इसकी जानकारी कॉलेज प्रबंधन को दी। कॉलेज प्रबंधन ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस प्रशासन को दी। इसके बाद पुलिस प्रशासन की टीम ने छात्रों को शांत करवाते हुए आरोपी प्रोफेसर को हिरासत में लिया। आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0 196/ 2025 धारा 75(2) BNS में मामला पंजीकृत किया गया।
बताते चलें कॉलेज में 2 दिन से प्रैक्टिकल चल रहे थे। ऐसे में बीते बुधवार को भी आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर ने ही प्रैक्टिकल लिया था जिसके कारण अंदेशा जताया जा रहा है कि आरोपी ने अन्य छात्राओं के साथ भी इस तरह की गिरी हुई हरकत की होगी। आरोपी से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने छात्राओं को छुआ है लेकिन उसकी मनसा गलत नहीं थी हालांकि छात्रा की हथेली पर नंबर लिखने की बात पर वह कोई जवाब नहीं दे सका।