उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की बेटियां आज अपनी प्रतिभा के दम पर चारों ओर छाई हुई है। अपने हुनर और परिश्रम के बदौलत अपने परिजनों का तो गौरव बढ़ा ही रही है साथ ही सफलता के कई मुकाम भी हासिल कर प्रदेश और देश को भी गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान कर रही है।
इसी क्रम में अब उत्तराखण्ड के नैनीताल जिलें की बेटी फिल्म निर्देशक और लेखिका दिवा शाह ने अंतराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन किया है। जहां उन्हें विश्वप्रसिद्ध कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में साल की सर्वश्रेष्ठ स्क्रिप्ट राइटर के पुरस्कार से नवाजा गया है। इस उपलब्धि से उत्तराखण्ड में खुशी और गर्व का माहौल है।
आपको बता दें, कि दिवा शाह नैनीताल निवासी सिनेमेटोग्राफर राजेश शाह और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता शालिनी शाह की पुत्री हैं।
उनकी प्रारंभिक शिक्षा ऑल सेंट्स स्कूल, नैनीताल से हुई है। उन्होंने ब्रिटेन के डरहम विश्वविद्यालय से क्रिएटिव राइटिंग में पढ़ाई की है और अपनी पहली फीचर फिल्म ‘बहादुर द ब्रेव’ के लिए उन्होंने 2023 में सैन सैबेस्टियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में कुटक्साबैंक न्यू डायरेक्टर्स अवार्ड जीता था। वह यह सम्मान पाने वाली पहली भारतीय डेब्यू निर्देशक बनी थीं। इससे पहले भी वह कई प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी हैं।
फिलहाल दिवा, भारत में रह रहे तिब्बती शरणार्थियों की तीसरी पीढ़ी के जीवन पर आधारित अपनी नई फिल्म परियोजना ‘क्याब – रिफ्यूज’ पर काम कर रही हैं। इस स्क्रिप्ट को कान्स फिल्म फेस्टिवल के तहत सीएनसी रेजीडेंसी कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया।
यह कार्यक्रम पेरिस में आयोजित किया गया, जहां चयनित प्रतिभागी चार से पांच महीने तक फ्रांस में रहते हुए अपने प्रोजेक्ट्स पर काम करते हैं और फिल्म निर्माण के क्षेत्र के विशेषज्ञों से मुलाकात करते हैं। ‘क्याब’ की पटकथा को इस वर्ष की सर्वश्रेष्ठ स्क्रिप्ट के रूप में चुना गया है, जो एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय पहचान है।