Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : चतुर्थ केदार भगवान श्री रुद्रनाथ जी की डोली धाम के लिए रवाना

उत्तर नारी डेस्क 

चतुर्थ केदार भगवान श्री रुद्रनाथ जी की उत्सव डोली को पूर्ण विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गोपीनाथ मंदिर (गोपेश्वर) से उनके शीतकालीन प्रवास से अपने मूल धाम श्री रुद्रनाथ जी के लिए ढोल-दमाऊ के साथ रवाना किया गया।

इस अवसर पर गोपीनाथ मंदिर परिसर और संपूर्ण गोपेश्वर नगरी 'बम-बम भोले', 'जय बाबा रुद्रनाथ' और 'हर हर महादेव' के जयकारों से गूंज उठी। हजारों की संख्या में स्थानीय भक्त और श्रद्धालु इस अलौकिक और भक्तिमय क्षण के साक्षी बनने के लिए उमड़ पड़े। इस दौरान चारों ओर का वातावरण भक्तिमय व उल्लासपूर्ण हो गया।

गोरतलब हो कि पंच केदारों में चतुर्थ केदार के रूप में प्रसिद्ध भगवान श्री रुद्रनाथ जी के कपाट इस वर्ष 18 मई 2025  कल शनिवार को ब्रह्म मुहूर्त में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे। जिसके बाद भगवान रुद्रनाथ ग्रीष्मकाल के लिए अपने मूल स्थान पर विराजमान हो जाएंगे।

Comments