Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : श्री केदारनाथ धाम के लिए फिर शुरू हुई हेली सेवा

 उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड चारधाम यात्रा पर बड़ा अपडेट सामने आया है। एटीसी केंद्रीय एयर ट्रैफिक कंट्रोल से पुनः क्लियरेंस के बाद श्री केदारनाथ की हेली सेवा पुनः सुचारू कर दी गई है। बता दें, भारत-पाक तनाव के बीच एटीसी ने देश के समस्त हवाई यात्रा की समीक्षा कर पुनः क्लियरेंस दी है। जिस कारण से कुछ घंटों तक क्लियरेंस न होने के कारण श्री केदारनाथ यात्रा बंद थी। जोकि अब सुचारू रूप से चलती रहेगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा निर्बाध रूप से संचालित है। अब तक 4 लाख से अधिक श्रद्धालु धामों के दर्शन कर चुके हैं। श्री केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं भी पूरी तरह से संचालित हैं। आपसे निवेदन है कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। प्रदेश सरकार आपके यात्रा अनुभव को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। किसी भी जानकारी और सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1364 और 0135-1364 पर कॉल कर सकते हैं।

Comments