उत्तर नारी डेस्क
इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन के साथ 5 मई की सुबह हुए हादसे के बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर नया अपडेट आया है। आज मंगलवार (6 मई) सुबह उनकी टीम ने एक आधिकारिक बयान जारी कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि पवनदीप को कई गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें से कुछ फ्रैक्चर की सर्जरी हो चुकी है, जबकि बाकी चोटों का इलाज अगले कुछ दिनों में होगा। उनकी बहन ने भी फैंस से भावुक अपील की है कि वे पवनदीप की तस्वीरें या वीडियो शेयर न करें और उनके जल्द ठीक होने की दुआ करें।
बता दें, पवनदीप की टीम ने बयान में कहा गया है, “पवनदीप को कई गंभीर फ्रैक्चर और कुछ छोटी चोटें आई हैं। हादसे के बाद का दिन उनके परिवार और शुभचिंतकों के लिए बहुत मुश्किल भरा था। पूरे दिन वह तेज दर्द और बेहोशी की स्थिति में रहे। कई जांच और टेस्ट के बाद सोमवार शाम 7 बजे उन्हें ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया। छह घंटे की सर्जरी के बाद उनके कुछ प्रमुख फ्रैक्चर का सफल इलाज किया गया।” वर्तमान में पवनदीप मेडिकल आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में हैं। टीम ने कहा कि तीन-चार दिन आराम के बाद उनकी बाकी चोटों और फ्रैक्चर की सर्जरी की जाएगी।
कैसे हुआ हादसा
पवनदीप राजन 5 मई की सुबह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के पास एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। वह दिल्ली से अहमदाबाद के लिए एक इवेंट में शामिल होने जा रहे थे। उनकी कार गजरौला में हाईवे किनारे खड़े कैंटर में पीछे से घुस गई। इस हादसे में उनके चालक राहुल सिंह और साथी अजय मेहरा भी घायल हुए हैं। तीनों को पुलिस ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया।