उत्तर नारी डेस्क
अपने कई बार पति-पत्नी और वो की कई खबरें पढ़ी और सुनी होगी। वहीं, पति और प्रेमिका फरार हो गए, पत्नी प्रेमी के साथ लापता हो गई ऐसी खबरें हर दिन सुनने व पढऩे को मिलती है। वहीं अब खबर है कि उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में एक पत्नी ने अपने पति को उनकी महिला मित्र के साथ होटल में देर रात रंगे हाथों पकड़ लिया। फिर क्या था पत्नी का पारा सातवें आसमान पर पहुँच गया और फिर उसने होटल के बाहर जमकर हंगामा कर दिया।
जानकारी के अनुसार, मामला काशीपुर बाईपास स्थित एक होटल का है, जहां कारोबारी अपनी दुकान के सामने स्थित शोरूम में काम करने वाली युवती को लेकर पहुंचे थे। पत्नी को जब इसकी भनक लगी तो वह सीधे होटल जा पहुंची और पति को कमरे से बाहर निकालकर जमकर हंगामा किया। मामले की सूचना मिलते ही आदर्श कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची और पति-पत्नी को थाने ले जाया गया। पुलिस ने देर रात हंगामे के चलते कारोबारी और होटल संचालक के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की। हालांकि, अब तक इस मामले में किसी की ओर से तहरीर नहीं दी गई है।