Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड का युवा पंजाब में बना 15 साल तक बंधुआ मजदूर, सांसद अनिल बलूनी ने लिया संज्ञान

उत्तर नारी डेस्क


सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में बताया जा रहा है कि उत्तराखण्ड चमोली गढ़वाल का रहने वाला राजेश नामक लड़के को पंजाब मे किसी तबेला, गौशाला वाले मालिक ने (15-वर्षों )से बंधुआ मजदूर बना कर रखा है। जहां वायरल वीडियो में युवक अपना पता चमोली के नारायणबगड़ में बता रहा है। यह वीडियो वायरल होते ही गढ़वाल सांसद अनील बलूनी के पास भी पहुंचा जिस पर सांसद द्वारा तुरंत इस मामले का संज्ञान लिया गया।

सांसद द्वारा फेसबुक पोस्ट कर कहा गया कि मुझे सोशल मीडिया पर एक वीडियो मिला जिसमें बताया गया है कि उत्तराखंड के नारायणबगड़ (चमोली) के एक नौजवान को पंजाब के किसी जगह पर एक गौशाला मालिक ने पंद्रह साल से बंधुआ मजदूर बनाकर रखा हुआ है। वीडियो बनाने वाले सज्जन द्वारा युवक को मुक्त कराने और मदद करने की बात की जा रही है ।

जैसे ही यह विषय मेरे संज्ञान में आया मैंने पंजाब के माननीय राज्यपाल जी से बात कर उन्हें इस घटना से अवगत कराया और अनुरोध किया कि राजेश जी को जल्द से जल्द रेस्क्यू कर उनके पैतृक गांव नारायणबगड़, चमोली पहुंचाया जाए।

आदरणीय राज्यपाल जी ने इस विषय पर चिंता व्यक्त करते हुए मुझे आश्वस्त किया कि शीग्रातीशीघ्र राजेश के लोकेशन को ट्रैक कर उसे रेस्क्यू कर उन्हें  पैतृक गांव नारायणबगड़, चमोली पहुंचाया जाएगा। इसके बाद मुझे माननीय राज्यपाल जी के कार्यालय द्वारा अवगत भी कराया गया कि इस घटना को लेकर पुलिस महानिदेशक, पंजाब को निर्देश दे दिया गया है।


बंधुवा मजदूर बने बेटे से 16 साल बाद मिलकर भावुक हुई मां और बहन

पंजाब के तरनतारन जनपद में भैंसों के तबेले में पिछले 16 सालों से बंधक राजेश लाल को एक एनजीओ ने नया जीवन दे दिया। एनजीओ की टीम ने युवक को न सिर्फ भैंसों के मालिक के चुंगल से छुड़वाया बल्कि उसे मां और बहन से भी मिलवा दिया।

16 साल बाद अपने बेटे से मिलने के बाद उसकी मां और बहन भावुक हो गए। दरअसल 2008 में नारायणबगड़ के कौब गाँव का राजेश लाल नोकरी की तलाश में पंजाब चले गया था। वह वहां एक व्यक्ति मिला उसने राजेश को भैंसों के तबेले की देख रेख के लिए रख दिया, जहां राजेश का उत्पीड़न होने लगा। राजेश ने एनजीओ की टीम को बताया कि तबेले का मालिक उसे मारता भी था। 

एनजीओ ने राजेश से मिलने की वीडियो वायरल कर दी। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी चमोली को राजेश की हर संभव मदद करने के लिए कहा।वहीं आज थराली तहसील की टीम भी राजेश के घर पहुंची थी। वहीं इस पूरे मामले को लेकर जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने कहा कि तबेले के मालिक पर एफ़आईआर दर्ज की जाएगी।

Comments