उत्तर नारी डेस्क
तकनीक प्रयोग और त्वरित पुलिस कार्यप्रणाली के समन्वय से लगातार गुम हुए मोबाइल स्वामियों को उनके खोए हुए फोन वापस दिलाये जा रहे हैं। C.I.U. श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा CEIR पोर्टल पर दर्ज एक शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गुमशुदा मोबाइल फोन को सकुशल बरामद कर उसके स्वामी को सुपुर्द किया गया।
प्रकरण विवरण:
श्रीनगर निवासी एक व्यक्ति द्वारा CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल पर अपने मोबाइल फोन के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी शिकायत मिलते ही C.I.U. टीम श्रीनगर द्वारा सक्रिय रूप से कार्यवाही कर तकनीकी विश्लेषण व निगरानी के माध्यम से मोबाइल को ट्रेस कर लिया गया।
पुलिस टीम के किये गये प्रयासों व तकनीकी सहायता के परिणामस्वरूप कुछ ही समय में गुम मोबाइल को बरामद कर लिया गया और मोबाइल स्वामी श्री भास्कर प्रसाद के सुपुर्द कर दिया गया, जिससे उनका चेहरा खुशी से खिल उठा।
यदि आपका मोबाइल फोन कहीं खो जाता है, तो तुरंत CEIR पोर्टल पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करें।