उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में सीआईयू पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहायता और लगातार मॉनिटरिंग करते हुए आमजन के गुम हुए मोबाइल फोन ढूंढ़कर सकुशल उनके स्वामियों के सुपुर्द किया जा रहा है।
सीआईयू कोटद्वार पुलिस टीम के पास गुम हुए मोबाइल फोन की सूचनाएं CEIR पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होती रहती हैं जिनकी बरामदगी हेतु सीआईयू कोटद्वार/श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा CEIR से प्राप्त मोबाइल गुमशुदगी की सूचनाओं के निस्तारण के क्रम में गुम मोबाइल फोन को बरामद कर उनके स्वामियो को सुपुर्द किये जा रहे हैं। सीआईयू (CIU) कोटद्वार की टीम के इन्हीं प्रयासों के चलते कुशल कार्यशैली व बेहतर तकनीकि सर्विलांस के परिणामस्वरूप विनय कुमार निवासी बालासौड़, कोटद्वार,आईटीबीपी जवान जितेन्द्र कुमार सहित लगभग 30 से अधिक लोगों के मोबाइल फोन को ढूंढ़कर उनको लौटाया गया है।
अपने गुम हुए कीमती मोबाइल फोन को वापस पाकर सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौटी है। उन्होंने इस सफल कार्य के लिए पौड़ी पुलिस का विशेष रूप से CIU टीम और CEIR पोर्टल का आभार व्यक्त किया साथ ही आमजन को भी CEIR पोर्टल के बारे में अपने विचार साझा किये गये।
नोटः- CEIR PORTEL पर दर्ज मोबाइल फोन की Traceability report तत्काल सम्बन्धित थाने को प्राप्त हो जाती है जिससे फोन रिकवर करने में आसानी होती है। अतः अगर आपका मोबाइल फोन गुम होता है तो सूचना तत्काल CEIR पोर्टल पर अवश्य दर्ज करें।