Uttarnari header

uttarnari

जय कंडोलिया पौड़ी महोत्सव में फुटबॉल सेमीफाइनल का सांसद व कैबिनेट मंत्री ने किया शुभारंभ

उत्तर नारी डेस्क 


गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, उत्तराखंड सरकार के केबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एवं राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना ने शुक्रवार को पौड़ी मुख्यालय के समीप एजेंसी चौक में महर्षि बाल्मीकि मंदिर में मूर्ति का अनावरण किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।

गढ़वाल सांसद बलूनी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा वाल्मीकि समाज के कल्याण के लिये अनेक योजनाएं संचालित की गयी हैं और भविष्य में भी समाज के उत्थान हेतु निरंतर प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता को मजबूती देते हैं। मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के उपरांत सांसद व कैबिनेट मंत्री ने कंडोलिया मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इसके पश्चात दोनों ने जय कंडोलिया पौड़ी महोत्सव के अंतर्गत कंडोलिया मैदान में आयोजित फुटबॉल सेमीफाइनल मैच का शुभारंभ किया।

सांसद ने कहा कि पौड़ी प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण एक अद्भुत स्थल है। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के साथ-साथ पर्यटन को सशक्त बनाने की दिशा में व्यापक कार्य किया जा रहा है। कहा कि पौड़ी में माउंटेन म्यूजियम व तारामंडल (प्लैनेटेरियम) के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पौड़ी को विश्व के पर्यटन मानचित्र पर लाया जाएगा।

वहीं कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि इस तरह के महोत्सवों से न केवल सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है, बल्कि स्थानीय व्यापार और पर्यटन को भी नई ऊर्जा मिलती है। उन्होंने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार का प्रयास हर संभावित दिशा में विकास कार्यों को गति दे रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पौड़ी को एक प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिये आधारभूत ढांचे को सशक्त किया जा रहा है और नई योजनाएं भी तैयार की जा रही हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिऐ हरसंभव कदम उठाये जाएंगे, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हों।

 

Comments