उत्तर नारी डेस्क
पौड़ी शहर में राजस्थान समेत अन्य राज्यों से आए खिलाड़ियों और स्थानीय युवाओं के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। स्थानीय युवाओं पर राजस्थान और हरियाणा से हाई एल्टीट्यूड में प्रशिक्षण लेने पौड़ी आए एक दिव्यांग पैरा एथलीट समेत सात खिलाड़ियों और एक कोच के साथ मारपीट किए जाने का आरोप है। खिलाड़ियों ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। खिलाड़ियों के सिर, पैर और हाथ पर चोटें आई हैं।
आपको बता दें, कोतवाली पौड़ी पर सूचना प्राप्त हुई कि न्यू बस स्टैंड पौड़ी के पास ग्राउंड में कुछ लड़के आपस में लड़-झगड़ रहे हैं और मारपीट करने पर उतारू हो रखे हैं। इस सूचना पर तत्काल उप निरीक्षक राजेश असवाल मय पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे जहां पर कुछ लड़के दूसरे पक्ष को मारने पीटने पर उतारू हो रखे हैं।
पुलिस टीम द्वारा मामले को शांत करने का प्रयास किया गया लेकिन युवक नहीं माने तथा अभद्रता के साथ व्यवहार करते हुए गाली-गलौच व अधिक उतावले होकर मारपीट पर उतारू हुए जिस पर पुलिस टीम द्वारा मारपीट कर रहे 06 युवकों ( ऋतिक असवाल, आयुष गुसंई, अभिषेक रावत, आषीश थपलियाल आदित्य व मयंक नेगी) को धारा-126/135/170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारशुदा युवकों को कोतवाली पौड़ी में लाकर उनके विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।
वहीं, सीओ सदर त्रिवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि शहर के नए बस अड्डे के पास स्थानीय युवाओं द्वारा बाहरी राज्यों से आए खिलाड़ियों के साथ मारपीट की गई है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। 6 युवकों को गिरफ्तार किया गया है।