Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : स्कूटी चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 


दिनांक 04.06.2025 को वंदना राणा निवासी-रामझूला द्वारा थाना लक्ष्मणझूला पर आकर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनेक द्वारा अंकित किया गया कि मैने अपनी स्कूटी (संख्या UK14 D 1076) को गेस्ट हाउस के बाहर खड़ी की थी जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर दिया गया है। इस पर थाना लक्ष्मणझूला पर मु0अ0स0-39/2025, धारा-303(2) BNS पंजीकृत किया गया।

थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण करने व आसपास लोगों से पूछताछ कर महत्वपूर्ण जानकारी जुटायी गई साथ ही आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने व थाना क्षेत्र से लगे सरहदीय जनपदों में बाइक चोरी की घटनाओं में शामिल रहे अपराधियों के विषय में जानकारी जुटाई गई। 

पुलिस टीम द्वारा किये अथक प्रयासों व बेहतर सर्विलांस के परिणामस्वरूप स्कूटी चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त सुनील उर्फ सोनू निवासी उफल्डा श्रीनगर को मलेथा टिहरी गढ़वाल से चोरी की गई स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्त सुनील पूर्व में भी थाना लक्ष्मणझूला में बाइक चोरी और टप्पेबाजी घटनाओं में जेल जा चुका है। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि वह नशे का आदी है और नशे की पूर्ति के लिए ऋषिकेश में  भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर शातिराना ढंग से दोपहिया वाहन चोरी और टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देता है और चोरी और टप्पेबाजी के समान को सस्ते दाम में बेचकर नशे के खर्चो की पूर्ति करता है। उक्त गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Comments