उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में वर्षा आफत बनकर टूटी है। लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते कोटद्वार-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-534) का एक हिस्सा नजीबाबाद से पूर्व खैरा ढाबे के पास पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके चलते इस मार्ग पर कोटद्वार से नजीबाबाद, हरिद्वार व देहरादून की ओर जाने वाला यातायात पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। जिसके कारण यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पुलिस प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों गुमखाल, दुगड्डा आदि से डायवर्ट कर उनके गंतव्यों की ओर भेजा जा रहा है। यह डायवर्जन तब तक प्रभावी रहेगा जब तक मुख्य राजमार्ग पर यातायात पुनः सुचारू नहीं हो जाता।
गौर हो कि नजीबाबाद-कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जाफराबाद के पास रविवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई थी, जब वैकल्पिक पुलिया तेज बहाब के कारण अचानक क्षतिग्रस्त हो गया था। सड़क मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया और देखते ही देखते कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। वाहनों की लंबी कतारें लगने से यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही जाफराबाद पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। हालांकि, पुलिया की स्थिति इतनी खराब थी कि उस पर किसी भी तरह के वाहन को गुजारना संभव नहीं था, जिससे दोनों ओर वाहनों की भीड़ लगातार बढ़ती गई। वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की जेसबी मशीन ने नाले में ह्यूम पाइप डालकर आवागमन की व्यवस्था बनाई। इस दौरान करीब तीन घंटे तक कोटद्वार-नजीबाबाद के मध्य यातायात पूरी तरह ठप रहा।