Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के कई जिलों में आज बारिश, पढ़ें मौसम अपडेट

उत्तर नारी डेस्क   



उत्तराखण्ड में आज मूसलाधार बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज नैनीताल सहित कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के चलते आपदा की संभावना आशंका को देखते हुए सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग के अनुसार आज नैनीताल और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, चमोली, देहरादून, चंपावत और पिथौरागढ़ में गरज-चमक के साथ भारी बारिश के दौर हो सकते हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। चारधाम यात्रा मार्गों पर मध्यम से तीव्र बौछारों के दौर हो सकते हैं।

मौसम के रुख को देखते हुए पर्वतीय इलाकों में सफर करने वाले यात्रियों को बेहद सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। साथ ही बरसाती नालों और नदियों से दूर रहने की हिदायत दी गई है।

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज राज्य के बागेश्वर और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है ।

राज्य के रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चम्पावत एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर चलने की संभावना है। पूरे प्रदेश में 30 जून तक लगातार बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं।

Comments