उत्तर नारी डेस्क
बीते बुधवार देर शाम एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। आपको बता दें, सोनप्रयाग से यात्रियों को लेकर बस बदरीनाथ जा रही थी कि धाम के पास पहुंचने से कुछ पहले ही देवदर्शनी के पास बस चालक को अचानक चक्कर आ गया।
जिससे बस लड़खड़ाने लगी। यह देख कर चालक के नजदीक बैठे एक यात्री ने तुरंत स्टेयरिंग घुमाकर ब्रेक लगा दिया और उसकी सूझ भुझ से एक बड़ा हादसा होते होते टल गया नहीं तो बस यहां बन रहे नवनिर्मित भवन से टकरा जाती या नीचे खाई में गिर जाती।
बताया जा रहा है कि बस में 40 लोग सवार थे। अनियंत्रित होती बस को देख सभी यात्री घबरा गए। इसमें कुछ यात्री बस से नीचे कूद गए। जिससे उन्हें हल्की चोट आई है।
वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद एसओ बदरीनाथ नवनीत भंडारी, अग्नि समन विभाग के एसआई श्याम सिंह, माणा के चौकी प्रभारी विजय प्रसाद टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
इस संबंध में एसआई श्याम सिंह ने बताया कि घटना के दौरान चार सवारी को हल्की चोट आई है। जिन्हें फायर की टीम के द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए विवेकानंद हॉस्पिटल में लाया गया। थाना प्रभारी नवनीत भंडारी ने बताया कि धाम में एक बड़ा हादसा होने से बच गया है। अगर यह घटना थोड़ा पहले होती तो बस खाई में गिर सकती थी।