Uttarnari header

uttarnari

कांवड़ यात्रियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा, 14 घायल

उत्तर नारी डेस्क 


टिहरी जिले के फकोट के पास ताछिला में एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर लगे क्रैश बैरियर को तोड़ते हुए पलट गया। ट्रक संख्या UP-13-BT-8739  उत्तर प्रदेश से उत्तरकाशी में थराली के लिए रवाना हुआ, जो कांवड़ भंडारा के लिए समान लेकर जा रहा था। वाहन में सवार सभी 21 श्रद्धालु यात्री मोहल्ला कास्तवाडा, जिला बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले थे।

टिहरी जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही मौके पर जाकर निरीक्षण किया तथा नरेंद्रनगर अस्पताल में घायलों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने घायलों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया तथा तहसील प्रशासन को घायलों के खाने-पीने की व्यवस्था करने को कहा।घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु पीएचसी फकोट से नरेंद्रनगर रेफर किया गया, जहां सीएमएस डॉक्टर सुनीता ने बताया कि एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और दो व्यक्ति की अस्पताल आते समय रास्ते में मृत्यु हो गई। एक व्यक्ति को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया तथा दो व्यक्तियों को एम्स में प्लास्टिक सर्जन के पास भेजा जाएगा, बाकी 14 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जिनका फ्रैक्चर हुआ है।

तहसीलदार अयोध्या उनियाल ने बताया कि प्रातः 09 बजे दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस विभाग ने 15 से 20 मिनट में मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों ने भी राहत कार्य में सहयोग किया तथा 05 जेसीबी के माध्यम से ट्रक को उठाया गया।


Comments