उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में पंचायत चुनावों की सरगर्मी तेज हो चुकी है। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पहले चरण में 24 जुलाई और दूसरे चरण में 28 जुलाई को आयोजित होने जा रहे हैं। ऐसे में प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं, लेकिन, नैनीताल जिले का एक ऐसा गांव भी है जहां आजादी के बाद से आज तक कभी ग्राम प्रधान का औपचारिक चुनाव नहीं हुआ। न वोटिंग होती है, न प्रचार, ग्राम प्रधान चुना जाता है सर्वसम्मति या फिर टॉस से।
बता दें, नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक की ग्राम पंचायत तल्ला वर्धों चुनावी खर्च और सियासी उठा-पटक से कोसों दूर है। गांव के बुजुर्ग, महिलाएं और युवा हर बार एक बैठक में तय करते हैं कि आरक्षण के अनुसार इस बार किस वर्ग को प्रतिनिधित्व मिलेगा। इच्छुक उम्मीदवार सामने आते हैं यदि कोई एक होता है, तो वह निर्विरोध प्रधान बनता है। लेकिन अगर दो उम्मीदवार हों, तो चुनाव की जगह एक सिक्का उछाला जाता है और किस्मत से तय होता है ग्राम प्रधान। इस गांव में करीब में 65 परिवार रहते हैं। आजादी के सात दशक बीत जाने के बाद भी यहां निर्विरोध ग्राम प्रधान चुनने की परंपरा जारी है।
जब गीता मेहरा बनीं टॉस से प्रधान
ऐसा ही उदाहरण पिछले चुनावों में सामने आया जब गीता मेहरा और अर्जुन सिंह दोनों ग्राम प्रधान पद के लिए सामने आए। गांव वालों ने स्पष्ट कर दिया कि वे अपनी वर्षों पुरानी परंपरा को नहीं तोड़ेंगे। न कोई प्रचार हुआ, न कोई प्रचार सामग्री लगी। सिर्फ एक टॉस हुआ और किस्मत गीता मेहरा के साथ थी, वे ग्राम प्रधान चुनी गईं। यह प्रक्रिया न सिर्फ विवाद रहित रही, बल्कि पूरे गांव की सहमति से संपन्न हुई। गांव के पूर्व प्रधान हरीश सिंह मेहरा कहते हैं कि इस व्यवस्था से गांव की एकता बनी रहती है। जब किसी को चुनने में पूरा गांव शामिल होता है, तो उसका जवाबदेह बनना भी तय है। यह प्रणाली राजनीतिक तनाव को खत्म करती है और ग्रामीणों में भाईचारा बनाए रखती है।
गांव वालों ने की ये मांग
गांववाले का कहना है कि लाखों रुपये जो आम तौर पर चुनाव प्रचार में खर्च हो जाते हैं, उनसे गांव का विकास किया जा सकता है। उनकी प्रमुख मांग है कि बंदरों के आतंक से निपटने के लिए सरकार ठोस कार्रवाई करे। तल्ला वर्धों गांव आज पक्की सड़कों, बिजली, पेयजल और सोलर लाइट जैसी सुविधाओं से लैस है। कैंची धाम से केवल 10 किमी की दूरी पर स्थित यह गांव पर्यटन की दृष्टि से भी संभावनाओं से भरा है।