उत्तर नारी डेस्क
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी की कोशिश रंग लायी है। जल्द ही आनंद विहार टर्मिनल के बीच संचालित होने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में टू-टीयर एसी कोच का लाभ रेल यात्रियों को मिलने लगेगा।
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी की ओर से कोटद्वार से संचालित होने वाली ट्रेनों में यात्री सुविधाओं को बढ़ाने और रेल यात्रा के विस्तारीकरण के लिए काफी समय से प्रयास किए जा रहे थे। इन्हीं प्रयासों के अंतर्गत रेलवे ने अब एक अगस्त से आनंद विहार टर्मिनल से कोटद्वार पहुंचने वाली ट्रेन में एक एक टू-टीयर एसी कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से सभी को अवगत कराया गया है।
बता दें, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर जानकारी दी है। जिसमें वो लिखते हैं, मित्रों कोटद्वार के स्थानीय व्यापरियों और नागरिकों ने मेरे समक्ष कोटद्वार-आंनद विहार एक्स्प्रेस (गाड़ी संख्या 14089/14090) में एक AC-2 डब्बे को जोड़ने और इस ट्रेन को जयपुर तक विस्तारित करने का विषय रखा था। इस जन सुविधा के विषय को लेकर कुछ दिनों पहले मैंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से आग्रह किया था।
मुझे बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मंत्री जी ने मेरे आग्रह को संज्ञान में लेते हुए कोटद्वार-आंनद विहार एक्स्प्रेस में एक AC-2 डब्बे को जोड़ने का आदेश जारी कर दिया है। एक अगस्त से इस ट्रेन में AC-2 डब्बा जुड़ने लगेगा। साथ ही मुझे पूरी आशा है कि बहुत जल्द कोटद्वार-आंनद विहार एक्स्प्रेस को जयपुर तक विस्तारित भी किया जाएगा।
ट्रेन में AC-2 डब्बा लगने से स्थानीय नागरिकों और व्यापरियों को इस ट्रेन में सफर करने में और अधिक सुगमता होगी। माननीय रेल मंत्री जी का हार्दिक आभार।
वहीं, इस संबंध में कोटद्वार विधायक द्वारा सांसद अनिल बलूनी का आभार व्यक्त किया गया और कहा कि आपके अथक प्रयासों एवं प्रभावी प्रतिनिधित्व से कोटद्वार क्षेत्र को यह महत्वपूर्ण सुविधा प्राप्त हो रही है, जिससे हमारे स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों एवं यात्रियों को विशेष लाभ मिलेगा।
समस्त कोटद्वार वासियों के तरफ से आपका आभार एवं धन्यवाद।