Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 10 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू कर दी है। ऐसे में छात्र 10 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। https://uou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


कोर्स की सूची / List of Courses

स्नातक पाठ्यक्रम / Undergraduate Courses:

बी.ए. (Bachelor of Arts)

बी.एससी. (Bachelor of Science)

बी.कॉम. (Bachelor of Commerce)


स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम / Postgraduate Courses:

एम.ए. (M.A.) विषय / Subjects in M.A.:

1. हिंदी साहित्य / Hindi Literature

2. अंग्रेज़ी साहित्य / English Literature

3. राजनीति विज्ञान / Political Science

4. इतिहास / History

5. समाजशास्त्र / Sociology

6. शिक्षा / Education

7. अर्थशास्त्र / Economics

8. संस्कृत / Sanskrit

9. जनसंचार एवं पत्रकारिता / Journalism & Mass Communication

10. लोक प्रशासन / Public Administration

11. गृह विज्ञान / Home Science

12. मानवाधिकार / Human Rights

13. दर्शनशास्त्र / Philosophy

14. गांधी एवं शांति अध्ययन / Gandhi and Peace Studies

15. पर्यावरण अध्ययन / Environmental Studies

16. अंतरराष्ट्रीय संबंध / International Relations


एम.एससी. (M.Sc.) विषय / Subjects in M.Sc.:

1. गणित / Mathematics

2. भौतिकी / Physics

3. रसायन / Chemistry

4. वनस्पति विज्ञान / Botany

5. प्राणि विज्ञान / Zoology

6. पर्यावरण विज्ञान / Environmental Science

7. कंप्यूटर विज्ञान / Computer Science

8. गृह विज्ञान / Home Science

9. भूगोल / Geography


अध्ययन केंद्र विवरण / Study Center Details

क्षेत्रीय केंद्र: पौड़ी गढ़वाल – 14

अध्ययन केंद्र: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार (गढ़वाल) – 12042


प्रवेश हेतु आवश्यक दस्तावेज़ / Required Documents for Admission

सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि उत्तराखण्ड ओपन यूनिवर्सिटी में स्नातकोत्तर (PG) कोर्स में प्रवेश के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ आवश्यक हैं। सभी दस्तावेज़ों को DigiLocker में अपलोड कर ABC ID (Academic Bank of Credits ID) बनाना अनिवार्य है।


 आवश्यक दस्तावेज़:

1. शैक्षणिक प्रमाणपत्र:

o कक्षा 10वीं की मार्कशीट

o कक्षा 12वीं की मार्कशीट

o स्नातक (Graduation) की सभी मार्कशीट्स / डिग्री

2. फोटो – हाल ही में खींची गई पासपोर्ट साइज फोटो (JPG/PNG)

3. हस्ताक्षर – साफ एवं स्पष्ट डिजिटल सिग्नेचर

4. मेल आईडी – वैध और चालू ईमेल एड्रेस

5. मोबाइल नंबर – सक्रिय मोबाइल नंबर (OTP के लिए आवश्यक)

6. आधार कार्ड – वैध आधार कार्ड (UIDAI)


महत्वपूर्ण निर्देश / Important Instructions:

• सभी दस्तावेज़ स्पष्ट और साफ स्कैन किए हुए होने चाहिए।

• DigiLocker के माध्यम से ABC ID बनाना अनिवार्य है (UGC दिशानिर्देश अनुसार)।

• बिना ABC ID के प्रवेश प्रक्रिया अधूरी मानी जाएगी।

अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें: 9758119011 

Comments