Uttarnari header

100 बाबाओं के सत्यापन के साथ ही 69 छद्मवेशधारी तथाकथित बाबा आये कार्यवाही के चपेट में

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा-निर्देशन में प्रदेशभर में धर्म की आड़ में आमजन की भावनाओं व आस्थाओं से खिलवाड़ करने वाले के विरुद्ध "ऑपरेशन कालनेमि" अभियान चलाया जा रहा है।जिसके क्रम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के नेतृत्व में जनपद में पुलिस टीम द्वारा "ऑपरेशन कालनेमि" अभियान के तहत ऐसे सभी व्यक्तियों पर लगातार निगरानी रखने के साथ ही कार्यवाही की गई। 

जनपद में चलाये गये इस अभियान के तहत पुलिस टीम द्वारा अब तक कुल 100 से अधिक ऐसे बाबाओं के सत्यापन की कार्यवाही की गई साथ ही साधु का झूठा वेश धारण कर आमजन को भ्रमित कर रहे कुल 69 को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध 172 बीएनएसएस के तहत निरोधात्मक कार्यवाही की गई व 25 बाबाओं पर 81 पुलिस एक्ट के तहत आवश्यक चालानी कार्यवाही की गई।

Comments