Uttarnari header

uttarnari

अगस्त में लगभग आधा महीना बंद रहेंगे बैंक, अभी निपटाले काम

 उत्तर नारी डेस्क 

अगर आपको अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करना है तो बेहतर होगा कि आप उसे अभी निपटा लें। अगस्त में कई दिन ऐसे है जब बैंक बंद रहेंगे। कुछ दिन पूरे देश में राष्ट्रीय छुट्टियों की वजह से सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहेंगे। वहीं, कुछ छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में स्थानीय त्योहारों और खास मौकों के कारण होंगी।


अगस्त में कब-कब बैंक बंद रहेंगे?

3 अगस्त- केर पूजा के कारण इस दिन त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे।


8 अगस्त- इस दिन सिक्किम और ओडिशा में टेंडोंग लो रम फाट त्योहार के कारण बैंक बंद रहेंगे।


9 अगस्त- इस दिन देश भर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। जिसकी वजह से मध्य भारत में लगभग सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक क्लोज रहेंगे। इनमें उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान इत्यादि शामिल हैं।


13 अगस्त- इस दिन मणिपुर में देशभक्त दिवस के चलते बैंक बंद रहने वाले हैं।


15 अगस्त- इस दिन देश भर में स्वतंत्र दिवस के कारण नेशनल हॉलिडे है। इसकी वजह से सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहेंगे।


16 अगस्त- इस दिन जन्माष्टमी के कारण देश के लगभग सभी राज्य के प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहने वाले हैं।


16 अगस्त- वहीं पारसी नव वर्ष के कारण गुजरात और महाराष्ट्र में सभी बैंक बंद रहने वाले हैं।


26 अगस्त- इस दिन गणेश चतुर्थी के कारण कर्नाटक और केरल में बैंक बंद रहेंगे।


27 अगस्त- इस दिन गणेश चतुर्थी की वजह से आंध्र प्रदेश, गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, ओडिशा, सिक्किम, तमिलनाडु और तेलंगाना में बैंक बंद रहने वाले हैं।


28 अगस्त- इस दिन नुआखाई की वजह से ओडिशा, पंजाब और सिक्किम में बैंक बंद रहने वाले हैं।

Comments