Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई, 1.20 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया प्रभारी सचिव

 उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है।जहां विजिलेंस टीम ने काशीपुर की कृषि उत्पादन मंडी समिति के प्रभारी सचिव पूरन सिंह सैनी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मंगलवार को उस समय अंजाम दी गई जब सैनी दो व्यापारियों से ₹1,20,000 की रिश्वत ले रहे थे।

जानकारी अनुसार, ग्राम सरवरखेड़ा निवासी और मंडी समिति में पिछले कई वर्षों से दुकान चला रहे शफायत चौधरी और शकील चौधरी ने अपनी दुकानों के लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आवेदन किया था। वर्तमान में मंडी में करीब 30 दुकानों के लाइसेंस रिन्यूअल की प्रक्रिया चल रही है। इस प्रक्रिया के तहत जब शफायत और शकील ने प्रभारी सचिव पूरन सिंह सैनी से संपर्क किया तो उन्होंने प्रत्येक लाइसेंस के लिए ₹60,000 की रिश्वत की मांग की, जबकि सरकारी तय शुल्क केवल ₹250 है।

शिकायतकर्ताओं ने कई बार सचिव से यह कहकर अनुरोध किया कि यह मांग अवैध है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। थक-हार कर उन्होंने उत्तराखंड सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी हेल्पलाइन नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए सतर्कता अधिष्ठान, हल्द्वानी ने मामले की प्राथमिक जांच की, जो सही पाई गई।

मंगलवार की शाम लगभग 4:30 बजे विजिलेंस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से मंडी समिति कार्यालय में छापा मारा और प्रभारी सचिव पूरन सिंह सैनी को शिकायतकर्ताओं से ₹1,20,000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के दौरान मंडी परिसर में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में व्यापारी और कर्मचारी समिति कार्यालय के बाहर एकत्र हो गए।

गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम देर रात तक पूछताछ में जुटी रही। टीम ने न सिर्फ पूरन सिंह सैनी से बल्कि शिकायतकर्ताओं से भी विस्तार से पूछताछ की। कार्यालय को पुलिस ने घेराबंदी कर लिया और किसी को भी अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया। विभागीय सूत्रों के अनुसार पूछताछ में कुछ और अहम जानकारियाँ सामने आ सकती हैं, जिससे मंडी समिति में चल रहे भ्रष्टाचार के और मामलों का खुलासा हो सकता है।

Comments