Uttarnari header

uttarnari

चमोली : बरसाती गदेरे में बहे 5 बच्चे, पुलिस ने किया रेस्क्यू, 2 की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

दिनांक 14 जुलाई को पुलिस चौकी गोचर से सूचना प्राप्त हुई कि पनाई गांव के समीप एक गदेरे में 02 से 03 बच्चे फंसे हुए हैं। उक्त सूचना पर तत्काल एसडीआरएफ पोस्ट गोचर से एक सब-टीम, उपनिरीक्षक जगमोहन सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

मौके पर पहुंचने पर ज्ञात हुआ कि कुल पांच बच्चे गदेरे में फंसे हुए थे। एसडीआरएफ टीम द्वारा स्थानीय लोगों के साथ त्वरित रेस्क्यू करते हुए तीन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। शेष दो बच्चे गदेरे के तेज बहाव में बह गए थे, जिन्हें टीम द्वारा अथक प्रयासों के बाद तलाश कर बेहोशी की अवस्था में बरामद कर लिया गया।

गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों बच्चों को प्राथमिक उपचार हेतु घटनास्थल से लगभग 03 किलोमीटर की दूरी पर मुख्य सड़क तक लाया गया, जहां से उन्हें अग्रिम उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। वहीं, गदेरे में नहाने गए दो छात्रों की डूबकर मौत हो गई है। जबकि स्थानीय लोगों व पुलिस के जवानों की मदद से तीन छात्रों को बचा लिया गया। मृतक बच्चे कक्षा नौ के छात्र बताऐ जा रहे हैं।

जानकरी अनुसार, घटना थाना कर्णप्रयाग के तहत नगर क्षेत्र गौचर के समीप लोडिया गाड़ गदेरे की है जहां सायं के वक्त पांच बच्चे नहाने गये। आरसी भट्ट, थानाध्यक्ष कर्णप्रयाग ने बताया कि सरस्वती विद्या मंदिर गौचर के छात्र दिव्यांशु विष्ट (13) निवासी ग्रेफ चोक, गौरव गुसाईं (13) निवासी डाट पुल (गौचर), अंशुल चौधरी निवासी द्रौणागिरी (गौचर), बाबी रावत निवासी घली बैंड (गौचर) और प्रियांशु बिष्ट निवासी श्रीकोट हाल गौचर सोमवार शाम ट्यूशन पढ़ने गये थे। और वहां से पांचों छात्र गौचर बाजार के पास बहने वाले बरसाती गदेरे में नहाने चले गये। पानी का बहाव का बहाव तेज होने से बच्चे बहने लगे। यह देखकर स्थानीय निवासियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और एसडीआरएफ ने स्थानीय निवासियों की मदद से अंशुल, बावी व प्रियांशु को बचा लिया गया, लेकिन दिव्यांशु व गौरव की मौत हो गई। उनके शव करीब 60 मीटर दूर मिले। अन्य तीन छात्र कक्षा 11 वीं में पढ़ते है। जिनका प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गौचर में उपचार चल रहा है।

Comments