उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में आज भी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। देहरादून और बागेश्वर के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। शेष जिलों में भी गरज-चमक के साथ बारिश पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी भी जारी की है। उत्तराखण्ड में कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर जारी है। जनपद नैनीताल सहित कई जिलों में धूप और बादलों की आंख-मिचौली चल रही है। वहीं बारिश होने से गर्मी से भी राहत मिली है।