Uttarnari header

uttarnari

वृक्ष मित्र समीति के सौजन्य से राजकीय बालिका इंटर कालेज लालपानी में फलदार वृक्षों का वितरण

उत्तर नारी डेस्क 

"मत्स्यपुराण के अनुसार एक वृक्ष लगाकर पालन-पोषण करने वाला दस पुत्रों को पालने के समान माना गया है।" वहीं निःस्वार्थ भाव से वृक्षारोपण/वितरण करने वाला मनुष्य न जाने कितने पशु-पक्षियों, कीट-पतंगों को जीवन देने के साथ धरती को भी शुद्ध व परिपूर्ण बनाता है। इन्हीं भावनाओं से प्रेरित होकर डा. आशुतोष पंत जो सरकारी सेवा में होने के वावजूद समय निकालकर पिछले 35 वर्षों से फलदार एवं जड़ी-बूटियों वाले वृक्षों का वितरण उत्तराखंड के विभिन्न जिलों, शहरों व गांवों में करते आ रहे हैं। अपने पिता के आशीर्वाद व प्रेरणा से विभिन्न संगठनों/संस्थानों, विद्यालयों के सहयोग से निशुल्क फलदार और अन्य वृक्षों का वितरण करवाते हैं।

डा. पंत की पर्यावरण को शुद्ध बनाने की मुहिम और वृक्ष प्रेम से प्रेरित होकर कोटद्वार के समाजोत्थान के लिए कुछ युवाओं व उनके अग्रजों ने वृक्ष मित्र समीति गठित कर डा पंत की मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए निःस्वार्थ बीड़ा उठाया है। 

रविवार को कोटद्वार नगरनिगम क्षेत्रांतर्गत वार्ड नं 3 के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लालपानी में विद्यालय की प्रधानाचार्या वंदना भारद्वाज व शिक्षिकाओं का सहयोग लेकर समीति के सदस्यों डा. आशुतोष पंत द्वारा रूद्रपुर से लाए गए। 

अमरूद, नींबू, कटहल व कागजी नींबू के वृक्षों का स्नेह क्षेत्र के कृषकों को वितरित किए। इस अवसर पर डा. आशुतोष पंत, जीएसटी अधिकारी मितेश्वर आनंद, अधिशासी अभियंता अभिषेक वर्मा, डॉ. अजय नेगी, डॉ. विजय राणा, डॉ.के के धस्माना अजय जोशी व अध्यापक संभव अधिकारी ने भी वृक्षों की महत्ता व उपयोगिता के साथ वृक्षों को बचाने पर जोर दिया, केवल पौधे एकत्रित करने व लगाने के बाद देखभाल न करने पर वृक्षों की हत्या करने के समान माना। इस अवसर वार्ड पार्षद संजय भंडारी ने भी अपने संबोधन में वृक्षारोपण व पर्यावरण बचाने की मुहिम को हरसंभव सहयोग करने की बात कही।

वृक्ष वितरण कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की छात्राओं, शिक्षिकाओं व समीति के सदस्यों के साथ कोटद्वार में पिछले कुछ वर्षों से वृक्षारोपण में सराहनीय काम कर रहे ग्रीन आर्मी देवभूमि के शिवम नेगी, उत्कर्ष नेगी उपस्थिति रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या वंदना भारद्वाज ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया। इस मौके पर डॉ आशुतोष पंत पूर्व जिला आयुर्वेदिक अधिकारी व वर्तमान में पर्यावरण ब्रांड एम्बेसडर रुद्रपुर, वंदना भारद्वाज प्रधानाचार्या राजकीय कन्या इंटर कॉलेज लालपानी, मितेश्वर आनंद अस्सिस्टेंट जी.एस.टी. कमिश्नर कोटद्वार, पार्षद लालपानी संजय भंडारी, अजय जोशी फाउंडर ई टेक्नोमाइंड, अभिषेक वर्मा अधिशासी अभियंता जल संस्थान, अम्बेश पंत चीफ एडिटर डिस्कवर उत्तराखण्ड 24, प्रशांत कुकरेती डायरेक्टर ज्ञान वृक्ष स्कूल,डॉ राणा, डॉ नेगी, शिक्षक संभव सिंह अधिकारी, ममता भंडारी, ग्रीन आर्मी से उत्कर्ष नेगी व शिवम नेगी, लालपानी के शिक्षक व इको क्लब की छात्राएं, व अन्य जन मौजूद रहे।

Comments