Uttarnari header

uttarnari

कांवण यात्रा का प्रथम चरण शुरू, शिवभक्तों की उमड़ती भीड़-भाड़ के बीच सतर्क पौड़ी पुलिस

उत्तर नारी डेस्क 

जनपद पौड़ी में ऋषिकेश से श्री नीलकंठ मंदिर के लिए भक्ति, श्रद्धा और उमंग से परिपूर्ण कांवड़ यात्रा का प्रथम चरण आरंभ हो चुका है। जैसै-जैसे गंगाजल लेकर हरिद्वार से नीलकंठ महादेव की ओर शिवभक्तों का सैलाब उमड़ रहा है, संपूर्ण यात्रा मार्ग पर भारी भीड़-भाड़ का माहौल शुरू हो रहा है। इस पैदल यात्रा में चल रहे जनसमूह की सुरक्षा, सुविधा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पौड़ी पुलिस पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है।

यात्रा मार्ग पर हर मोर्चे पर तैनात पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी को पूर्ण निष्ठा, जोश और सेवा-भाव से निभा रहे हैं। प्रमुख पड़ावों, घाटों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, पार्किंग स्थलों, बैरिकेडिंग प्वाइंट्स और पैदल मार्गों पर पुलिस बल मुस्तैदी से डटा हुआ है। भीड़ नियंत्रण, यातायात सुचारू संचालन, महिला सुरक्षा, मेडिकल सहायता और खोया-पाया केंद्रों की व्यवस्था लगातार सक्रिय है।

पौड़ी पुलिस की प्राथमिकता है – शिवभक्तों की आस्था की रक्षा और यात्रा की सफलता। सभी श्रद्धालु प्रशासन का सहयोग करें और नियमों का पालन करें और किसी भी समस्या की स्थिति में निकटतम पुलिस सहायता केंद्र से संपर्क करें।

Comments