Uttarnari header

uttarnari

हरिद्वार : 21 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया लिपिक, विजिलेंस की टीम ने किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जहां सतर्कता अधिष्ठान, देहरादून की टीम ने 4 जुलाई को मंगलौर स्थित सहायक चकबंदी अधिकारी कार्यालय में तैनात लिपिक विनोद कुमार को ₹2100 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार, एक शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान देहरादून में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके भाई ने अपनी बुआ से एक प्लॉट खरीदा है। इस प्लॉट से संबंधित कागजात की प्रक्रिया के एवज में लिपिक विनोद कुमार लगातार रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था और इस भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सतर्कता अधिष्ठान की ट्रैप टीम ने नियमानुसार योजना बनाई। इसके तहत 4 जुलाई 2025 को टीम ने कुरूड़ी, मंगलौर स्थित सहायक चकबंदी अधिकारी कार्यालय में लिपिक विनोद कुमार को ₹2100 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तारी के दौरान टीम ने आवश्यक प्रमाण भी एकत्रित किए।

गिरफ्तारी के तुरंत बाद सतर्कता विभाग की टीम ने आरोपी विनोद कुमार के आवास और अन्य संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। उसके पास से दस्तावेज़ों और अन्य साक्ष्यों को एकत्र किया जा रहा है। इसके साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं वह किसी और मामले में भी संलिप्त तो नहीं है।

सतर्कता अधिष्ठान ने राज्य के नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी भी सरकारी कार्यालय में कोई अधिकारी या कर्मचारी अवैध रूप से पैसे की मांग करता है, तो वे बिना किसी डर के सतर्कता विभाग से संपर्क करें। नागरिकों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।

Comments