Uttarnari header

uttarnari

हरिद्वार : मंशा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 मौत

उत्तर नारी डेस्क


हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां भगदड़ मचने से कई लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि हादसा मंदिर के पास स्थित सीढ़ियों पर हुआ, जहां अचानक भारी भीड़ उमड़ने से अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार कुछ लोगों की इस भगदड़ में मौत हो गई है वहीं लगभग 25 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय हरिद्वार में भर्ती कराया गया है।

फिलहाल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है और पुलिस-प्रशासन की टीम स्थिति पर नज़र बनाए हुए है। मंदिर में दर्शन के लिए भारी भीड़ थी क्योंकि सावन का महीना चल रहा है, और इसी बीच यह हादसा हुआ।

वहीं, मनसा देवी हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, 'हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई भगदड़ में हुई जान-माल की हानि से अत्यंत दुखी हूं। पीएम ने कहा कि अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावितलोगों की सहायता कर रहा है। 

सीएम धामी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए दुख जताया। उन्होंने कहा कि हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना में मृतकों के परिजनों को 02-02 लाख और घायलों को 50 -50 हजार रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर  जिलाधिकारी हरिद्वार को घटना की मजिस्ट्रियल जांच के साथ त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की जा रही है।

वहीं एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने कहा कि अभी तक 35 घायल श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल लाया गया है‌, जिनमें 15 घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। ‌इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की कामना करता हूँ।

सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन द्वारा मनसा देवी, हरिद्वार उत्तराखण्ड में हुई घटना की जानकारी हेतु हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए हैं।

1. जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, हरिद्वार: 01334-223999, 9068197350, 9528250926

2. राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र, देहरादून: 0135-2710334, 2710335, 8218867005, 9058441404

Comments