Uttarnari header

uttarnari

DCC 2025 के लिए रितिक भंडारी का हुआ चयन, जानें क्या होता है DCC

उत्तर नारी डेस्क



उत्तराखण्ड के चंपावत जिले के रहने वाले रितिक भंडारी का रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित डिफेंस कॉरेस्पोंडेंस कोर्स में चयन हो गया है। यह एक बड़ी उपलब्धि  है। आपको बता दें, भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा हर वर्ष आयोजित किए जाने वाले प्रतिष्ठित डिफेंस कॉरेस्पोंडेंस कोर्स (DCC) 2025 के लिए उनका चयन हुआ है। खास बात यह है कि वह उत्तराखण्ड से इस वर्ष मात्र एकमात्र पत्रकार के रूप में उन्हें इस कोर्स में स्थान मिला है।

देशभर से चयनित लगभग 35 युवा पत्रकारों में रितिक भंडारी का नाम शामिल है। इस कोर्स के अंतर्गत रितिक को एक महीने तक सेना के साथ देश के विभिन्न हिस्सों में जाने और रक्षा से जुड़े अहम पहलुओं को करीब से समझने का अवसर मिलेगा।


डिफेंस कॉरेस्पोंडेंस कोर्स क्या है ?

डिफेंस कॉरेस्पोंडेंस कोर्स, जिसे रक्षा संवाददाता पाठ्यक्रम (डीसीसी) भी कहा जाता है, रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम है जो पत्रकारों को रक्षा मामलों की बेहतर समझ प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह पाठ्यक्रम राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मीडिया संगठनों के पत्रकारों के लिए आयोजित किया जाता है। यह पाठ्यक्रम भारतीय रक्षा बलों की एक व्यापक समझ प्रदान करता है, जिससे युवा पत्रकारों को रक्षा, सुरक्षा और सामरिक विषयों की व्यावहारिक जानकारी हो सके और अपने अनुभव और अंतर्दृष्टि को साझा करने में मदद मिले। 30 दिनों तक चलने वाले इस कोर्स में प्रतिभागियों को थल सेना, वायु सेना और नौसेना के कार्यप्रणालियों का अध्ययन करने और उनसे संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त करने का मौका मिलता है।

कोर्स के दौरान प्रतिभागी देश के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात विशेषज्ञ अधिकारियों से संवाद करेंगे और रक्षा नीति, संचालन एवं रणनीति को गहराई से समझने का अवसर पाएंगे। यह कोर्स पत्रकारों को रक्षा जगत की सटीक जानकारी और रिपोर्टिंग के लिए एक सशक्त आधार प्रदान करता है।


डिफेंस कॉरेस्पोंडेंस कोर्स का उद्देश्य

डीसीसी का उद्देश्य मीडिया और सेना को करीब लाना और सभी स्तरों पर पत्रकारों के एक समूह को सशस्त्र बलों की बेहतर समझ विकसित करने और समुद्री पर्यावरण से संबंधित कहानियों पर रिपोर्टिंग करते समय इस क्षेत्र के प्रति जागरूक बनाने में सक्षम बनाना है।


Comments