Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में इस जगह सिक्का उछालकर हुआ प्रधान पद का निर्णय

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में पंचायत चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। इस बीच चमोली जिले में प्रधान पद की एक सीट पर बेहद रोचक मुकाबला देखने को मिला। दरअसल यहां प्रधान पद के लिए दो प्रत्याशियों को बराबर वोट मिले हैं। जिसके बाद सिक्का उछालकर हार-जीत का फैसला किया गया।

बता दें, चमोली जिले की ग्राम पंचायत बणद्वारा के मतदाता और प्रत्याशी उस वक्त हैरान रह गए, जब प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ रहे नितिन और रविंद्र को 138-138 वोट मिले। इसके बाद हार जीत का फैसला करने के लिए टॉस की परंपरा का सहारा लिया गया। चुनाव अधिकारियों की मौजूदगी में सिक्का उछाला गया और जीत आखिरकार नितिन को मिली। इसके बाद उन्हें जीत का सर्टिफिकेट दे दिया गया। वहीं, बणद्वारा ग्राम पंचायत सीट पर कुल चार प्रत्याशी मैदान में थे, जिनके लिए 383 वोट डाले गए थे। 

दरअसल, प्रधान प्रत्याशी नितिन गोपेश्वर पीजी कॉलेज से MA अर्थशास्त्र के छात्र हैं। नितिन NSUI से जुड़े हैं और 2022-23 में गोपेश्वर पीजी कॉलेज में छात्रसंघ में महासचिव रह चुके हैं। अब पंचायत चुनाव में नितिन ने टॉस जीतकर ग्राम प्रधान का पद हासिल किया है। नितिन की अप्रत्याशित जीत से गांव और उनके समर्थकों में उत्साह है।

Comments