Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : नशे में वाहन चलाने वाले 09 चालकों के कटे चालान, वाहन सीज

उत्तर नारी डेस्क 


01.01.2025 को समस्त कोतवाली/थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चलाए गये सघन चेकिंग अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 09 (कोटद्वार- 05,लक्ष्मणझूला-02, यातायात कोटद्वार-01 व पौड़ी-01) चालकों के वाहनों को मौके पर सीज कर चालकों के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। 

साथ ही जनपद में चलाये गये सघन चेकिंग में दैनिक कार्यवाही करते हुए लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग करने पर 10 वाहन चालकों  तथा जनपद में यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर कुल 166 वाहन चालकों के विरूद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही की गयी। 

शराब पीकर वाहन चलाने, वाहनों में ओवर लोड़िंग करने,रैश ड्राइविंग करने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार कड़ी कार्यवाही की जारी है।

Comments