उत्तर नारी डेस्क
क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में कोतवाली कोटद्वार व सी0आई0यू0 पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग की जा रही थी इस चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर एक व्यक्ति रोहित जोशी के कब्जे से 10.05 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। अभियुक्त को मौके पर गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0-168/2025,धारा- 8/21NDPS ACT अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के पश्चात जेल भेज दिया गया है।