Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : हुड़दंग मचाने 7 व्यक्तियों पर चालानी कार्यवाही कर पुलिस ने सिखाया सबक

 उत्तर नारी डेस्क 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष अभियान – "मिशन मर्यादा" के तहत धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनाए रखना ही नहीं बल्कि पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता और सामाजिक अनुशासन को भी सुनिश्चित करना है।इसी क्रम में कोतवाली कोटद्वार पुलिस द्वारा कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुडदंग कर अनुशासन भंग कर रहे 07 व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई।  

मिशन मर्यादा का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आस्था के केंद्र अपवित्र न हों, और पर्यटन स्थलों की छवि कलंकित न हो।


नाम पता सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले।

1. मुकेश पुत्र मायाराम, निवासी- मवकोट कोटद्वार

2. सुरेंद्र पुत्र मेहरबा,न निवासी- मवकोट कोटवार

3. दीपक पुत्र निहाल सिंह, निवासी- जसोदरपुर कोटद्वार 

4. राहुल राठौर पुत्र मुन्नू राठौर, निवासी- सिगड्डी कोटद्वार

5. सत्येंद्र सिंह रावत पुत्र राजे सिंह, निवासी- हल्दु खाता तलाक कोटद्वार 

6. रियाज पुत्र सिराजुद्दीन, निवासी-  सिगड्डी कोटद्वार 

7. जीतराम बडोला पुत्र स्वर्गीय महानंद बडोला, निवासी- जसोदपुर कोटद्वार

Comments