उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार में स्टेशन रोड पर स्थित तीन दुकाने कल देर रात जलकर राख हो गई है। आसपास के लोगों ने आग की लपटे देख अग्निशमन की टीम को इसकी सूचना दी। जिसके बाद अग्निशमन की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
आसपास के लोगों ने बताया कि इनमें से दो दुकानें मोबाइल रिपेयरिंग और एक चाय नाश्ते की दुकान थी।
जानकारी अनुसार, शॉट सर्किट के कारण दुकानें जली है, जिनमें से एक दुकान में आग लगने के बाद आसपास की दोनों दुकानों में भी आग फैल गई।
जिसपर समय रहते काबू न पाया जाता और और दुकानों को भी नुकसान हो सकता था।