Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : शराब पीकर वाहन चलाने वाले 230 चालकों के वाहन सीज

उत्तर नारी डेस्क 


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की अगुवाई में पौड़ी पुलिस द्वारा “ऑपरेशन लगाम” अभियान की शुरुआत की गई थी। जिसका मुख्य उद्देश्य शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर नकेल कसना और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देना है।

इस अभियान के तहत जनपद में पुलिस टीम द्वारा जून महीने में ही कुल 230 चालकों के विरूद्ध ड्रंक एण्ड ड्राइव में चालानी कार्यवाही कर वाहनों को सीज किया और चालकों के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की गई।

इसी क्रम में दिनांक 30.06.2025 को समस्त कोतवाली/थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चलाए गये सघन चेकिंग अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 04 (कोटद्वार-02 व लक्ष्मणझूला-02) चालकों के वाहनों को मौके पर सीज कर चालकों के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। साथ ही जनपद में चलाये गये सघन चेकिंग में दैनिक कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 107 वाहन चालकों के विरूद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही की गयी।


Comments