Uttarnari header

uttarnari

गुलदार ने कमरे में सो रही महिला पर किया हमला, पति ने बचाई जान

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहे है। आए दिन कोई न कोई ऐसी खबर सामने आ जाती है जब गुलदार इंसानी बस्तियों में घुसकर किसी न किसी को शिकार बना रहा हो। वहीं अब ख़बर रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि क्षेत्र से सामने आयी है। जहां बीती रात एक गुलदार ने कमरे में सो रही महिला पर हमला कर दरवाजा तोड़कर उसे बाहर खींच लिया और गंभीर घायल कर डाला। गंभीर अवस्था में घायल महिला को अगस्त्यमुनि अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकरी अनुसार, घटना अगस्त्यमुनि ब्लाक के धान्यों गांव में सोमवार देर रात्रि करीब 3.30 बजे की बताई जा रही है। जहां कुशला देवी अपने घर में सोई हुई थीं। इसी दौरान गुलदार ने दरवाजा तोड़कर महिला पर झपटा मारा और खिंचने का प्रयास किया। किसी तरह महिला के पति ने गुलदार पर लाठी से वार कर वहां से भगाया। हालंकि इस दौरान महिला के नाक और माथे पर गुलदार ने नाखून से हमला कर दिया। वहीं, इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने भी वन विभाग से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

Comments