उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के चारधाम और यात्रा मार्गों पर शनिवार को बादल मंडराने और हल्की बौछारें पड़ने के आसार हैं। रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून और नैनीताल सहित आसपास के क्षेत्र में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं।
देहरादून में धूप और बादलों की आंख-मिचौली चल रही है। शुक्रवार को बारिश से राहत मिली लेकिन तेज धूप के चलते तापमान में बढ़ोतरी हुई और गर्मी ने बेहाल कर दिया। कभी तेज धूप तो कभी बादल छाने का सिलसिला जारी रहा। देहरादून के आसपास के क्षेत्र में भी बादलों की मिचौली चलती रही और देर रात तक बादल छाने की कारण बारिश के आसार भी बन रहे। कुमाऊं में कहीं-कहीं तीव्र बौछारें पड़ी। वहीं प्रदेश में बारिश के कारण दुश्वारियां बढ़ती ही जा रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं। रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं देहरादून और नैनीताल के साथ ही पिथौरागढ़ व चमोली आसपास के क्षेत्र में तीव्र बौछारों के दौर हो सकते हैं। चार धाम और यात्रा मार्गों पर बादल मंडराने के साथ ही बौछारें पड़ने के आसार हैं।
मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार शनिवार को उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में देहरादून, टिहरी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश होगी। मंडल के शेष 3 जिलों में भी बारिश होगी, लेकिन ये हल्की से मध्यम होगी। कुमाऊं मंडल के तीन जिलों नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में ज्यादातर स्थानों पर शनिवार को बारिश होगी. शेष 3 जिलों में भी बारिश का अनुमान है, लेकिन वो हल्की और मध्यम होगी।