Uttarnari header

uttarnari

मसूरी : माल रोड स्थित दुकान में लगी भीषण आग

उत्तर नारी डेस्क 


पहाड़ों की रानी मसूरी में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब माल रोड स्थित एक दुकान में अचानक भीषण आग लग गई आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई और चारों ओर धुएं का गुब्बार छा गया घटना सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है।

दुकान से अचानक धुआं उठता देखा गया, जिसके बाद कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया बाजार में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी गयी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। 

इस दौरान आग की लपटों से आसपास की तीन अन्य दुकानों में भी धुआं भर गया, जिससे दुकानदारों और ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है मसूरी पुलिस ने बताया घटना पर काबू पा लिया गया है नुकसान का आकलन किया जा रहा है


Comments