Uttarnari header

uttarnari

मसूरी : अनियंत्रित होकर स्कूटी पैराफिट से टकराई, युवती गंभीर रूप से घायल

 उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। 

बता दें, मसूरी-दून मार्ग पर शनिवार को एक स्कूटी अनियंत्रित होकर गज्जी बैंड के पास पैराफिट से टकरा गई। इस दुर्घटना में स्कूटी पर पीछे बैठी युवती खाई में जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। 

हादसे की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस और 108 एंबुलेंस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य चलाया गया।

प्राप्त जानकारी अनुसार, स्कूटी पर सवार दो लोग नवीन पुत्र विक्रम सिंह, निवासी हटवाड़ी मोरी, जनपद उत्तरकाशी, और प्रिया निवासी कोटगांव, संकरी, उत्तरकाशी, पुरोला से देहरादून की ओर आ रहे थे। दोपहर के समय जब उनकी स्कूटी गज्जी बैंड के पास पहुँची, तभी चालक का संतुलन बिगड़ गया और स्कूटी पैराफिट से टकरा गई। 

टक्कर के बाद स्कूटी सड़क पर गिर पड़ी, लेकिन पीछे बैठी युवती संतुलन न संभाल पाने के कारण सीधा खाई में जा गिरी। फ़िलहाल प्राथमिक उपचार के लिए युवती को तत्काल मसूरी उप-जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है। जरूरत पड़ने पर उसे दून अस्पताल रेफर किया जा सकता है।

पुलिस अनुसार, स्कूटी चालक नवीन को मामूली चोटें आई हैं और वह फिलहाल खतरे से बाहर है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि स्कूटी अनियंत्रित होने का कारण ओवरस्पीड था या सड़क की खराब स्थिति। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। वही घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी गई है।

Comments