उत्तर नारी डेस्क
नैनीताल जनपद के भीमताल से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां मूसाताल में डूबने से दो पर्यटकों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक वायु सेना में कार्यरत थे। फ़िलहाल पुलिस शवों को निकाल पोस्टमार्टम की तैयारी में जुटी है।
इस संबंध में सीओ भावली, प्रमोद साह ने बताया कि ये चार पर्यटक पाठानकोट से भीमताल और नैनीताल घूमने आए थे। आज ये लोग भीमताल से मूसाताल घूमने पहुंचे थे। ये कुल आठ लोग आए थे, जिसमें चार युवक और चार युवती थी। ग्रुप से प्रिंस यादव और साहिल तालाब में नहाने के लिए उतरे। अचानक दोनों युवक डूब गए। इनके साथियों ने शोर मचाया, लेकिन डूबते युवकों को कोई नहीं बचा सका।
सूचने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने शव को तालाब से बाहर निकला। पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि ऐसे संवेदनशील स्थानों पर पुलिस ने चेतावनी बोर्ड लगाए हैं,लेकिन बावजूद इसके लोग इन क्षेत्रों में नहाना जारी रख रहे हैं और ऐसी घटनाएं हो रही हैं।