उत्तर नारी डेस्क
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के प्रथम चरण के अंतर्गत आज जनपद पौड़ी में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न हो रही है। इसी क्रम में जिलाधिकारी पौड़ी स्वाति एस.भदौरिया एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया गया।
इस दौरान मतदान केन्द्रों में दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता देने, महिला व पुरुष मतदाताओं के लिए अलग कतारें बनाने, तथा मतदान केन्द्रों में मोबाइल, कैमरा व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग पूर्णतः वर्जित करने के निर्देश दिए।
मतदान केन्द्रों के आसपास अनावश्यक भीड़ न हो तथा शांतिपूर्ण वातावरण बना रहे, इसके लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर आमजन से अपील की गई कि वे निर्भीक, निष्पक्ष व प्रलोभनमुक्त तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग करें।