उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 के दृष्टिगत जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी पर और प्रभावी रूप से सख्ती बरतने तथा नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने, मादक/नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध संघन चैकिंग करने हेतु निर्देश जारी किये हैं।
निर्गत निर्देशों के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर जयपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में श्रीनगर पुलिस व सीआईयू टीम द्वारा चेक पोस्टों/बैरियर पर सघनता से चेकिंग करने व हर आने-जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा कलियासौड बैरियर श्रीनगर पर चैकिंग के दौरान एक स्कूटी (UK 12G 5177) सवार व्यक्ति सौरभ भट्ट निवासी- तिलवाडा रूद्रप्रयाग को चेकिंग हेतु रोका गया चेकिंग के दौरान स्कूटी की डिग्गी से 261 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई जिस पर अभियुक्त को पुलिस टीम द्वारा मौके से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि वह चरस को रुद्रप्रयाग से श्रीनगर में बेचने के लिए ले जा रहा है। अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली श्रीनगर पर मु0अ0सं0- 44/2025, धारा- 8/20/60 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के पश्चात जेल भेज दिया गया है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
सौरभ भट्ट (उम्र 32 वर्ष) पुत्र श्री प्रकाश चन्द्र, निवासी- ग्राम- तिलवाडा, थाना- अगस्तमुनि जनपद- रूद्रप्रयाग ।
बरामद माल
261 ग्राम अवैध चरस
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0- 44/2025, धारा- 8/20/60 NDPS ACT
पुलिस टीम
1. उपनिरीक्षक श्री विजय शैलानी
2. अपर उपनिरीक्षक श्री निजाम अली- सी0आई0यू0
3. मुख्य़ आरक्षी श्री 218 ना0पु0 जयप्रकाश खत्री
4. मुख्य़ आरक्षी 119 ना0पु0 सुनील असवाल
5. आरक्षी 300 ना0पु0 हाकम सिंह, कोतवाली
6. आरक्षी 09 ना0पु0 शोएब अहमद-सीआईयू
7. आरक्षी 377 ना0पु0 मुकेश आर्य- सीआईयू