Uttarnari header

uttarnari

सोने की चोरी में लिप्त अपराधी को पुलिस ने बंगाल से दबोचा, दूसरे फरार अभियुक्त की संपत्ति कुर्क

 उत्तर नारी डेस्क 


दिनांक 18.12.2024 को वादी श्री श्यामुल राणा, हाल निवासी श्रीनगर द्वारा कोतवाली श्रीनगर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि मेरी काष्ट कला रोड़ श्रीनगर में सोने के आभूषण  की दुकान है जिसमें मैं आभूषण फिनिशिंग का कार्य भी करता हूं, मेरा कारीगर प्रदीप मलिक निवासी हुगली, पश्चिम बंगाल जो दिनांक 15.11.2024 को घऱ से दुकान की चाबी और सामान लेकर दुकान खोले बिना 119.5 ग्राम सोना लेकर फऱार हो गया है। 

प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार कोतवाली श्रीनगर पर 85/2024 धारा 316(2)/317(2)/61(2) बी.एन.एस व 23(2) भारतीय साक्ष्य अधिनियम बनाम प्रदीप मलिक  पंजीकृत किया गया। 

उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियोग के सफल अनावरण कर अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया। 

इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार के पर्यवेक्षण प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आए कि प्रदीप मलिक के साथ साथ उसका साथी मैदुल इस्लाम और मैदुल इस्लाम का साला शेख शकील भी इस सोने के गबन में शामिल है क्योंकि ये सभी सोने की कारीगरी करते है अतः इनके द्वारा सोने का गबन किया गया।

उक्त चोरी की घटना में अभियुक्तों की पुष्टि होने पर गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित ठिकानों दिल्ली, लखनऊ,पश्चिम बंगाल आदि स्थानों में  दबिश दी गई। पुलिस टीम द्वारा काफी जद्दोजहद कर व चुनौतियों को दरकिनार करते हुए पतारसी सर्विलांस आदि की मदद से अभियुक्त शेख शकील को दिल्ली से दिनांक 15.02.2025 को गबन किये गये 70 ग्राम सोना के साथ सुईवालान जामा मस्जिद दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। 

मुकदमा उपरोक्त मे नामजद अभियुक्त प्रदीप मलिक व प्रकाश मे आये अन्य अभियुक्त मैदुल इस्लाम निवासी दुर्गापुर हुगली पश्चिम बंगाल जो मुकदमा उपरोक्त मे वाछिंत व फऱार चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय से अभियुक्त प्रदीप मलिक के विरुद्ध गैर जमानती वारन्ट व कुर्की वारन्ट लिया गया था जिसके तहत अभियुक्त प्रदीप मलिक की चल सम्पति की कुर्की की गयी साथ ही दूसरे अभियुक्त मैदुल इस्लाम के विरूद्ध माननीय न्यायालय से वारन्ट प्राप्त कर अभियुक्त मैदुल इस्लाम को दिनांक 30.06.2025 को उपजिला कारागार श्रीरामपुर पश्चिम बंगाल से पुलिस अभिरक्षा मे लेकर माननीय न्यायालय न्यायिक मजि0श्रीनगर के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0- 85/2024, धारा- 316(2)/61(2) बी.एन.एस.


नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

मैदुल इस्लाम (उम्र 38 वर्ष) पुत्र अब्दुल रहमान, निवासी- फुरफूरा पुर्वी दुर्गापुर, थाना- जंगीपाडा, जिला- हुगली, पश्चिम बंगाल ।


पुलिस टीम

1. अपर उपिनिरीक्षक श्री बीरेन्द्र बृजवाल

2. आरक्षी 96 ना0पु0 दुष्यन्त


Comments