उत्तर नारी डेस्क
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के द्वितीय चरण के मद्देनज़र जनपद पौड़ी में रविवार को 548 पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई। इसको देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने रविवार को कोट और पौड़ी विकास खण्डों में बनाए गए विभिन्न मतदान केंद्रों, स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने जिम्मेदार अधिकारियों को सख़्त हिदायत दी कि मतदान दलों की भोजन व्यवस्था, आवास, परिवहन और सुरक्षा में किसी प्रकार की कमी न रहे।
जिलाधिकारी ने विकासखंड पौड़ी में आरओ को निर्देश दिये कि स्ट्रांग रूम में मतपेटिका को उसी स्थान पर रखें जहां जगह चिन्हित की गयी है। उन्होंने यह भी कहा कि पोलिंग पार्टियां जब अपने–अपने मतदेय स्थलों पर पहुंच जाय, उनकी जानकारी प्रस्तुत करें।
जिलाधिकारी ने मतदान दलों के साथ संवाद स्थापित कर उनकी तैयारियों का जायज़ा लिया। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी समस्या का त्वरित समाधान करें, मतदान केंद्रों पर व्यक्तिगत रूप से जाकर निरीक्षण करें और वाहन चालकों को रूट चार्ट के अनुसार पुलिस बल के साथ रवाना करना सुनिश्चित करें।