Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना, रहें सतर्क

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड में बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो अच्छी बारिश देखने को मिली, जबकि कहीं-कहीं भारी बारिश भी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार आज दिनभर इसी तरह बारिश का दौर जारी रहेगा। गढ़वाल मंडल के अधिकांश हिस्सों में बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया- गढ़वाल मंडल में ज्यादातर जगहों पर भारी बारिश की संभावना है, जबकि कुमाऊं में नैनीताल और बागेश्वर जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। आने वाले चार से पांच दिनों तक इसी तरह का मौसम उत्तराखंड में बना रहेगा।

मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान जारी करते हुए लोगों से भी विशेष सतर्कता बरतने की अपील की। भारी बारिश से जहां गाड-गदेरे उफान पर रहेंगे वहीं भूस्खलन से भी सड़क मार्ग बाधित हो सकते हैं। ऐसे में लोगों से अनावश्यक यात्रा ना करने की भी अपील की गई है। 

Comments